हुक्का बार में कश मार रही बेटी के..पिता को देखकर उड़े । पुलिस ने हुक्का बार किया सीज ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में अलग अलग तरह का नशा फल फूल रहा है जिसके सबसे ज्यादा असर युवा पीढ़ी पर पड़ा है साथ ही युवाओं के बीच हुक्के का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है ताज़ा मामला उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र से एक युवती नशे के लिए हुक्का बार जा पहुँची ,जानकारी के मुताबिक छात्रा पढ़ाई का बहाना बनाकर अपने दोस्त के साथ हुक्का बार में चली गई , इसी बीच उसका सारा नशा तब गायब हुआ जब बार में कश लगाने के बाद उसने सामने अपने पिता को खड़ा देखा ।
लड़की को इस हालत में देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई, फिर क्या था पिता और बेटी के बीच जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, हंगामे की जानकारी पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुँच गयी जिसके बाद अवैध रूप से चल रहे इस हुक्का बार को सील कर दिया जबकि बार का मालिक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि

फास्ट फूड की आड़ में लंबे समय से चल रहे इस हुक्का बार में छात्राएं और युवक हुक्का पीते हुए नजर आए बताया जा रहा है पूछताछ में पता चला कि यहां ₹100 की कीमत पर 1 घंटे के लिए हुक्का दिया जाता है जिसके नशे में नाबालिक स्कूली छात्राएं, युवाओं का भाविष्य नशे की गर्त में जा रहा है , वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने हुक्का बार को बंद करने के साथ वहां मिली युवतियों को उनके परिजनों को सुपुर्द करने के साथ ही मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments