कोविड वेसिनेशन में सामने आयी गड़बड़ी ,बिना वेक्सीन लगाए ही बन गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट…..

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड से बचाव हेतु देशभर में वेक्सिनेशन की प्रक्रिया चल रही है ,वही देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पेड वैक्सीनेशन में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया हैं। जहां हॉस्पिटल द्वारा वैक्सीनेशन किये बिना ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया ,जानकारी के अनुसार देहरादून के रहने वाले रजनीश कुमार ने 4 जून को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए पेड वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था, लेकिन वे किसी कारणवश वैक्सीन लगाने नहीं जा पाए। अब रजनीश कुमार दोबारा वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगा सकते हैं क्योंकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है ,

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

वही इस पुरे मामले पर मैक्स अस्पताल देहरादून के प्रवक्ता ने कहा कि, शासन के दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित केंद्र पर निष्पक्ष तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जब एक लाभार्थी कोविड पोर्टल पर पंजीकरण करता है और टीकाकरण के लिए एक नियुक्ति प्राप्त करता है, तो सिस्टम एक ओटीपी उत्पन्न करता है। जिसे टीकाकरण से पहले साझा किया जाता है।हमने साथ में एक मैन्युअल डेटा प्रविष्टि भी बनाए हुए हैं।यह मामला हमारे सामने लाया गया है और हम इसकी जांच कर जल्दी से जल्दी इसका समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments