काठगोदाम से देहरादून के लिए जल्द शुरू होने जा रही विशेष ट्रेन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी विशेष ट्रेन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में अब धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है इसी के चलते भारतीय रेलवे ने यात्री की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा काठगोदाम-देहरादून विशेष (04125) गाड़ी का संचालन शुरू करने जा रहा है।यह विशेष गाड़ी 11 जून से काठगोदाम से चलाई जाएगी।जो कि बुधवार एवं रविवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून-काठगोदाम विशेष (04126) गाड़ी दस जून से देहरादून से चलेगी। रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता के मुताबिक, यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

Ad