उत्तराखंड :- यहां ऑटो में बैठी युवती को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऑटो में युवती को छेड़ना एक युवक के लिए भारी पड़ गया, युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। पूरा मामला है हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का, जहां पर युवती ब्लॉक तिराहे से ऑटो में बैठकर हल्द्वानी बाजार की तरफ जा रही थी, उसी समय ऑटो में बैठे एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, ऐसे में युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: प्रसाद देने के बदले में की गाली गलौज, फिर हाथापाई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सुरक्षा प्रदान करते हुए युवक को अपने हिरासत में ले लिया। वहीं युवक नशे की हालत में पाया गया, जिसका पुलिस ने मेडिकल भी कराया। वहीं पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए, युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक हल्द्वानी के देवलचौड़ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें -   महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोकल से ग्लोबल तक ले जाने की जरूरत: राज्यपाल 
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments