उत्तराखंड : ऋषिकेश एम्स में फिर दो कोरोना मरीजो की मौत ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि नजीबाबाद,उत्तरप्रदेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती एक अगस्त को बुखार, कोविड निमोनिया व सांस लेने में लकलीफ की शिकायत के साथ मैक्सवेल हॉस्पिटल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स ऋ​षिकेश की इमरजेंसी में आया था। जिसका हरिद्वार में कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। संस्थान में मरीज की दोबारा कोविड जांच की गई व उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। बुुधवार रात उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला रुड़की, हरिद्वार क्षेत्र का है। साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी 53 वर्षीय पुरुष बीती एक अगस्त को डायबिटीज व कोविड निमोनिया की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जो कि पिछले 13 वर्षों से क्रोनिक मायलोइड ल्यूकेमिया की समस्या से ग्रसित था। मरीज का एम्स में कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। मरीज को कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां बीती रात उक्त मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Ad