अन्य राज्यों के लिए उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन हुआ बंद ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और दूसरे राज्यों की बंदिशों के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन सभी राज्यों में बंद कर दिया है। अब केवल प्रदेश के भीतर ही बसों का संचालन किया जाएगा। पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया था। इस वजह से उत्तराखंड रोडवेज की यूपी और यहां से होकर दूसरे राज्यों में जाने वाली बसें बंद कर दी गई थीं।

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...

परिवहन निगम ने केवल चंडीगढ़ के लिए ही बस सेवा सुचारु रखी थी। अब कोरोना संक्रमण के चलते सभी राज्यों के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस फैसले के बाद अब परिवहन निगम की कई 100 बसों के पहिये पूरी तरह से थम चुके हैं। निगम प्रबंधन के मुताबिक, अब केवल प्रदेश के भीतर ही यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों को संचालित किया जाएगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के जिस जिले के लिए यात्री होंगे, केवल वहीं की बसें चलेंगी।

यह भी पढ़ें -   पुरोला में पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पायी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें, माहौल को देखते हुए पीएसी की गई तैनात।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments