उत्तराखंड :- यहां एमटेक के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या, पुलिस कारणों की जांच में जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऊधमसिंहनगर जिले के पंतनगर निवासी एमटेक के छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसके कमरे में स्‍वजन पहुंचे तो फंदे से लटका देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

पंतनगर निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार पुत्र प्रमोद कुमार एमटेक के छात्र थे। बुधवार रात खाना खाकर सभी स्वजन अपने अपने कमरों में सोने चले गए थे। देर रात तक विकास पढ़ाई करता रहा। बताया जा रहा है कि इसी बीच उसने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब स्वजन उसके कमरे में गए तो वह लटका मिला।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

यह देख स्वजनों में कोहराम मच गया। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments