उत्तराखंड :- रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 में नजर आएगी चमोली की डोनल बिष्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में उत्तराखंड कनेक्शन देखने को मिलेगा। इस बार उत्तराखंड के चमोली की डोनल बिष्ट बिग बॉस में नजर आएंगी। उत्तराखंड की डोनल टीवी और वेबसीरीज़ में एक जाना माना चेहरा हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग में आने से पहले वह न्यूज चैनल में एंकर रह चुकी हैं। बता दें कि बिग बॉस का यह सीजन दो अक्तूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा और डोनल का बिग बॉस में जाना तय हो गया है।
इससे पहले डोनल ने डीडी नेशनल के लिए चित्रहार (2015) भी होस्ट किया है। उन्होंने शो ‘एयरलाइंस’ में भी शानदार काम किया था। इसके बाद उन्हें टीवी पर पहचान मिलने लग गई। वह ‘टि्व्स्ट वाला लव’ में भी दिखाई दी थी, जहां वह लीड रोल की भूमिका में नजर आई थी। ‘कलश-एक विश्वास’ में डोनल ने साक्षी देओल की भूमिका अदा की थी।इसके अलावा डोनल ‘एक दीवाना था’, ‘लाल इश्क’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में भी काम कर चुकी हैं। डोनन सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी काफी अपडेट फैंस को देती रहती हैं। डोनल उत्तराखंड के उन युवाओं में शामिल हैं जिन्होंने टेलीविज़न पर देवभूमि का नाम रौशन किया है। डोनल जैसे युवाओं के वजह से ही पहाड़ के अन्य युवा भी इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित होते हैं।वह फिल्म जगत से जुड़े मुद्दों में बेबाकी ने राय रखी हैं और इसलिए उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। डोनल अपने फैंस के लिए फिटनेस व ब्यूटी से जुड़े वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। बीग बॉस में उनका नाम शामिल होने के बाद से उत्तराखंड के लोगों को उम्मीद है कि डोनल अपने गेम से लोगों का दिल जीतेंगी और खिताब पर कब्जा जाएंगी।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments