उत्तराखंड :- 100 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने 7 लोगो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के पहाड़ों में चुनाव से ठीक पहले बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी शुरू हो गई है इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बड़े पैमाने पर शराब तस्करों से शराब बरामद की गई, बागेश्वर पुलिस और एसओजी की टीम ने सराहनीय काम करते हुए, चुनाव से ठीक पहले 100 पेटी अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, हैरानी की बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए तस्कर शराब को पानी के टैंकर के अंदर छुपा रहे थे, पुलिस ने एक पानी का टैंकर और दो अन्य वाहन सीज कर दिए हैं यह शराब कपकोट के तलाई गांव ले जाई जा रही थी।चुनाव से ठीक पहले वोटरों को लुभाने के लिए शराब का भंडारण किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें गिरेछीना के पास बागेश्वर मोटर मार्ग के दोनों तरफ पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी की और हनुमान मंदिर के समीप तीन वाहन जिसमें ऑल्टो टाटा 407 पानी का टैंकर और रिट्ज कार संख्या को रोका गया और अल्टो कार से 8 पेटी और पानी के टैंकर से 82 पेटी और कार से 10 पेटी अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की गई। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहतमुकदमा दर्ज कर लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद किए जाने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव से ठीक पहले दूसरे प्रदेशों से यहां अवैध शराब कैसे तस्करी की जाती है।
आरोपियों का विवरणः-
1- मनीष कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी- बाजदीपुर, थाना/जिला- झज्जर, हरियाणा उम्र-31 वर्ष।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

2- प्रताप सिंह तड़ागी पुत्र श्री गुमान सिंह निवासी- ग्राम पुड़कुनी, थाना- कपकोट, बागेश्वर उम्र- 36 वर्ष।
3- सतेंद्र पुत्र श्री कृष्ण निवासी- ग्राम- जौली, थाना- गोहाना, जिला- सोनीपत, हरियाणा उम्र- 31 वर्ष।

4- हरिओम पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम महरमपुर, थाना खेकड़ा, जिला बागपत, उ0प्र0 उम्र- 31 वर्ष।
5- राजकुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी ग्राम बल्लाखेरी, थाना चड़थाव, जिला- मु0 नगर उ0प्र0 उम्र- 40 वर्ष।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

6- अनिल पुत्र चंद्रभान निवासी- पालरी, थाना- राय, जिला- सोनीपत, हरियाणा, उम्र- 40 वर्ष।

7- प्रदीप कुमार पुत्र ओम बिहारी, निवासी- उपरोक्त, उम्र- 35 वर्ष।
एस0ओ0जी0 टीम का विवरणः-
1 उपनिरीक्षक श्री कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एसओजी बागेश्वर।
2- आरक्षी बसंत पंत एसओजी।
3- आरक्षी राजेश भट्ट एसओजी।
4- आरक्षी चंदन कोहली एस0ओ0जी।
5- आरक्षी रमेश गढ़िया एसओजी।
6- आरक्षी इमरान खान एस0ओ0जी0।
7-आरक्षी संतोष राठौर एसओजी ।
8- आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर।
9- आरक्षी चा0 राजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments