उत्तराखंड :- मौसम विभाग का 5 अगस्त तक जनपद स्तरीय ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक जनपद स्तरीय मौसम अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 3 अगस्त 4 अगस्त और 5 अगस्त को राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत 3 अगस्त को राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें और भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भी भारी बरसात की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: डॉ. बनने के बाद शादी से मुकरा प्रेमी, घर के बाहर धरने पर बैठ गई प्रेमिका...

इसी प्रकार 4 अगस्त और 5 अगस्त को भी मौसम विभाग (Weather Alert)के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई गई है। लिहाजा मौसम विज्ञान विभाग ने संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।