आज से खुल गए स्कूल,बच्चों में उत्साह, मास्क नहीं लाए , तो स्कूल को करनी होगी व्यवस्था

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में में आज से स्कूल खुल गए है । कक्षा 9 से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं । स्कूल खुलने से एक ओर छात्र-छात्राओं के चहरे खिले तो वहीँ कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लोगो ने सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठाए हैं ,हालांकि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कई निजी स्कूलों को भी खोल दिया गया है राज्य में निजी और सरकारी हाई स्कूल की संख्या 1354 है जबकि 2479 इंटरमीडिएट कॉलेज है जहां 3 लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत है।वही अभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम है ज्यादातर अभिभावक अभी भी कोरोना की स्थिति को देखते हुए रिस्क उठाने के मूड में नहीं है लेकिन फिर भी बच्चे स्कूल आए हैं वहीं जिन स्कूलों में बच्चों की ज्यादा संख्या है वहां पर दो पालियों में बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है सरकार के निर्देश के अनुसार जो बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए भी स्कूल द्वारा व्यवस्था की गई है स्कूलों के टीचर उन्हें ऑनलाइन टीचिंग भी करा रहे हैं

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...

हालाँकि आनन-फानन में सरकार द्वारा स्कूल खोलने के आदेश तो दे दिए गए, लेकिन स्कूलों के कर्मचारियों और शिक्षकों का अभी तक टीकाकरण भी पूरा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शासन की ओर से जारी sop में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई छात्र बिना मास्क के स्कूल आता है तो ऐसे में छात्र छात्राओं के लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी और स्कूल खुलने के उपरांत सभी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन और अन्य सभी कोविड-19 नियमों के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments