ये खबर देहरादून जिले से है। यहां पर पुलिस ने देर रात एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। यहां पर पुलिस ने देह व्यापार करवा रही एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। महिला का पति फरार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि
जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को मिस कॉल के जरिए सूचना दी। इस पर पुलिस ने छापेमारी की तो स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने केबिन के अंदर एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। साथ ही तलाशी में स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान व देह व्यापार कर कमाए गए 6600 भी और एक रजिस्टर बरामद हुआ। पुलिस को स्पा सेंटर संचालिका मुस्कान और एक अन्य महिला और एक व्यक्ति मिला। पुलिस ने संचालिका मुस्कान को गिरफ्तार किया।जबकि उसका पति इस्माइल अल्वी निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश फरार है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संचालिका मुस्कान ने बताया कि वह 1 साल से यह स्पा सेंटर चला रही है, और वह जरूरतमंद युवतियों से देह व्यापार करवाती है ₹600 में स्पा सेंटर की इंट्री के साथ ही, देह व्यापार के एवज में एक से डेढ़ हजार रुपए लेती है, इसमें आधा हिस्सा युवतियों को दिया जाता है।
उत्तराखंड: यहां देर रात पुलिस ने स्पा सेंटर मे की छापेमारी , देह व्यापार करवा रही महिला को किया गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हमारे इस नंबर 9368692224 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
👉 Hills Mirror के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 Hills Mirror के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Subscribe
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments