उत्तराखंड: यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के चपेट में आई स्कूटी, वाहन सवार सुरक्षित,यात्रियों में हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राजधानी देहरादून के मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। स्कूटी पर सवार युवक सुरक्षित है।

यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही
घटना की सूचना पाकर देहरादून स्टेशन से रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की।इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें -   11 जून को होगी वन दरोगा की परीक्षा, आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र

एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची ट्रेन
जबकि कुछ यात्री करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन के साथ ही स्टेशन पहुंचे रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। इसके आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   पौड़ी जिले के इस इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने एक कुदाल के सहारे भगाए दो गुलदार।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments