उत्तराखंड:- विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर आईं भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर और अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 रखी गई है ,जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है और लिखित परीक्षा का अनुमानित समय बाद में बताया जाएगा।आज विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति में समूह ख एवं समूह ग के कुल 33 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें रक्षक पुरुष एवं महिला के 7 पद, वाहन चालक का एक पद, कंप्यूटर सहायक के 5 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर का एक पद, सूची कार के 1 पद, सहायक फोरमैन के 2 पद, सहायक लेखाकार के 1 पद, लेखाकार के 1 पद, व्यवस्थापक के 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी का एक पद, समीक्षा अधिकारी लेखा के दो पद, समीक्षा अधिकारी के 1 पद, अपर निजी सचिव के 5 पद और प्रतिवेदक के कुल 3 पदों पर भर्ती की जानी है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments