उत्तराखंड :- यहां हाथियों ने एसएसपी कार्यालय में घुसकर मचाया हुडदंग , दीवारें भी तोड़ी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है। इस बार जंगली हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय की बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया है।गुरुवार रात हाथियों का झुंड एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंच गया। झुंड में दो से तीन हाथी बताए गए।

हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे। इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार भी तोड़ डाली। हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है। अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।

वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लाख दावे करता हो लेकिन ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं। गुरुवार को ही हरिद्वार के नए डीएफओ ने प्रेस वार्ता कर मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकने को अपनी प्राथमिकता बताया था।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments