उत्तराखंड: समूह-ग मुुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी,आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आगामी 28 से 31 अक्तूबर के बीच प्रवक्ता समूह-ग की परीक्षा होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग-समूह ग सेवा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। यह परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। जानकारी देेते हुए आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार 28 अक्तूबर को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक प्रवक्ता रसायन शास्त्र, प्रवक्ता संस्कृत की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रवक्ता जीव विज्ञान, गणित और मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।
इसके बाद 29 अक्तूबर को पहली पाली में भौतिक शास्त्र, भूगोल व इतिहास की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 30 अक्तूबर को पहली पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में नागरिक शास्त्र, कृषि और प्रवक्ता कला की परीक्षा होगी। वही 31 अक्तूबर को पहली पाली में प्रवक्ता हिंदी और दूसरी पाली में प्रवक्ता समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। सभी के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments