उत्तराखंड :-( गजब ) एक युवक ने दूसरे युवक को प्यार के जाल में फसाकर ,अनोखे अंदाज में मिलने बुलाया और लूट ली बाइक ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अक्सर सोशल मीडिया के जरिये पहले दोस्ती, प्यार और फिर लूट की घटनाये सामने आती रहती है , ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के काशीपुर से सामने आया है,जहां एक युवक ने पायल नाम से शेयर चैट एप पर न सिर्फ फेक आईडी बनाई, बल्कि ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के एक युवक को लड़की बनकर फसाया और उसकी बाइक लूट ली। प्रेम जाल में फंसाने का काम भले ही लड़की करे लेकिन एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश बुलाकर सुनसान जगह पर उसे सुनसान जगह पर लूटने की घटना को जिस तरह इन युवको ने अंजाम दिया उसे सुन हर कोई हैरान है

दरअसल काशीपुर पुलिस को शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता मोहम्मद इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में बताया कि शेयर चैट एप पर उसे पायल नाम की एक लड़की मिली जिससे उसका नंबर भी मिला, इस दौरान व्हाट्सएप के जरिए उससे बातें हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद युवती ने बताया कि वह काशीपुर में एक कंपनी में काम करती है और उससे मिलना चाहती है, जिसके बाद बीते मंगलवार को मोहम्मद इकराम ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से अपने तेहेरे भाई आजम के साथ बाइक पर काशीपुर आया। जहां युवती ने चैट के माध्यम से इकराम को आईजीएल कंपनी के पास एक सड़क पर मोड़ने के लिए बोला और सुनसान जगह पर रुकने को कहा।

इसके बाद तकरीबन 10 मिनट बीत गए, इस बीच वहां तीन युवक पहुंचे और उन्होंने इकराम को इस इलाके में घूमने की बात कहते हुए उस पर हमला बोल दिया और इकराम और उसके भाई को वहां से भगा कर बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले और फिर जिस नंबर से पायल नाम की युवती इकराम से चैट कर रही थी। उसे ट्रेस किया तो सारा राज खुल गया।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पायल नाम की आईडी से पीड़ित युवक से चैटिंग करने वाला एक युवक था जिसका नाम आजम रजा पुत्र लियाकत निवासी आलू फार्म मिला, जो युवक से पायल नाम की युवती बनकर लगातार चैट कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने तलाश तेज करते हुए इस घटनाक्रम में लिप्त अर्जुन पुत्र गुड्डू, आकाश पुत्र महेंद्र, आजम रजा पुत्र लियाकत और एक किशोर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।