हल्द्वानी :- शोले का वीरू बन आत्महत्या करने युवक चढ़ा ब्लड बैंक की बिल्डिंग पर ,पुलिस ने ऐसे बचायी जान।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक शोले फिल्म का वीरू बनकर जान देने के लिए बिल्डिंग पर चढ़ गया मामले की जानकारी मुखानी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई। दरअसल मौके पर पहुंचे मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बिल्डिंग पर चढ़े युवक को अपनी बातों में उलझाये रखा, इस बीच पुलिस टीम ने चुपके से बिल्डिंग के ऊपर जाकर उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -   यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की बेटी ने किया कमाल, लगा बधाइयों का तांता


बताया जा रहा है कि युवक पवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी हर्ष विहार कालोनी बिठोरिया नंबर 1 उम्र 21 दिमागी रूप से अस्वस्थ है, जिसके चलते वह ब्लड बैंक की बिल्डिंग पर चढ़ गया। वह आत्महत्या करने जा रहा था तभी एसओ सुशील कुमार को सूचना मिली। इस पर तुंरत एक्शन में आये एसओ सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचायी जा सकी ,इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस ने परिजनों और साइकोलॉजिस्ट को बुलाकर युवक की काउंसलिंग कराई गई

यह भी पढ़ें -   यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की बेटी ने किया कमाल, लगा बधाइयों का तांता
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments