उत्तराखंड :- जान की परवाह के बिना बरसाती नाले को पार कर रहा बाइक सवार बहा ,बमुश्किल बची जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सड़कों और मुख्य मार्ग के बीच में बहने वाले रपटों में लोग जान जोखिम में डालकर पार करते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रामनगर से टेढ़ा जाने वाले मार्ग पर सामने आई है जहां बाइक सवार पानी के बहाव में बह गया ।तस्वीरों में दिखाई दे रहे वाहन चालक बस चालक जिप्सी चालक सभी लोग एक बड़े खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं। लेकिन ऐसे में दो पहिया वाहन भी खतरे से अनजान है जो बाढ़ के पानी से टकराने को तैयार है। और बाढ़ का पानी अपने साथ बहाने को तैयार है तस्वीरों में जिस तरह से दिखाई दे रहा है कि कई वाहन पर्यटक अपनी सवारियों को इस बाढ़ के भयंकर पानी में गाड़ी डालकर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं ..

ऐसे में कई बाइक सवार इस नदी के बीचो-बीच फसते हुए नजर आ रहे है ऐसे में एक बाइक सवार बह गया जिससे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला कई घंटों तक उनकी बाइक नदी के बीच में फस गई जिससे बहुत प्रयास के बाद बाहर निकाला गया लहरें इतनी हाहाकारी थी कि इन लोगों को बहुत मुश्किल से बचाया गया अगर थोड़ा सा भी चूक होती तो फिर जिंदगी और मौत का फासला बहुत कम होता।

Ad