उत्तराखंड:(बड़ी खबर) शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिनों के भीतर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। मंत्री पांडेय ने कहा कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों को गति दी जाएगी।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते विकास कार्य और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा की शिक्षकों ने अथक प्रयासों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई है। कोरोना संक्रमण के चलते ही पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े,बीमारी के वजह से बच्चों को नुकसान नहीं हो, इसके लिए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है।रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए योजना बनाई जा रही है। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड अन्य कार्य करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी ने 50 लाख की स्मैक बरामद की

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments