पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में कोरोना के 120 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 339739 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इधर आज 280 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 324529 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज देहरादून में 41 ,हरिद्वार में 10 , नैनीताल जिले में 06, उधमसिंह नगर में 03 ,पौडी में 02, टिहरी में 01, चंपावत में 01, पिथौरागढ़ में 17 , अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 02, चमोली में 08, रुद्रप्रयाग में 07 ,उत्तरकाशी में 15 ,कोरोना के मामले सामने आये हैं
![](https://hillsmirror.com/wp-content/uploads/2021/06/28-june-update.jpg)
![Ad](https://hillsmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/Ad-MukulKumar.jpeg)
![Ad](https://hillsmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/Ad-AmarnathDikshit.jpeg)