उत्तराखंड :- बारहवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद,राज्य मे प्रवेश हेतु 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ने के बाद सरकार पांबदियां लगाना शुरू कर दिया है। 16 जनवरी 2022 तक के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए है। स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो सकेंगी।उत्तराखंड में प्रवेश के लिए उन लोगों को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनको कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं।शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू द्वारा जारी आदेश नौ जनवरी से प्रभावी रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मंडी, शॉपिंग मॉल व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। नियम तोड़ने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उत्तराखंड में शुक्रवार कुल मिलाकर 814 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालात काबू से बाहर ना हो इसके लिए शासन सख्त फैसले ले रहा है। इसके अलावा किशोरों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा हैवहीं 16 जनवरी और राजनैतिक रैलियों पर भी रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments