उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,814 नए मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों लगातार बढ़ोतरी हुई जहा राज्‍य में आज एक दिन में 814 मामले सामने आए। अगर जिलों की बता करें तो देहरादून में 325, नैनीताल 233 और हरिद्वार में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन तीन जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। वहीं, उधमसिंह नगर में 35, पौड़ी गढ़वाल में 21, अल्‍मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्‍तरकाशी में 10 और बागेश्‍वर में 10 मामले आए हैं। उधर, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली में पांच मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments