हल्द्वानी:- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों पर रैंडम कोविड टेस्टिंग में जुटा प्रशासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शहर में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगो के कोविड की जांच लेने में जुटी हुई हैं, रोडवेज बस स्टेशन पर भारी संख्या में आने जाने वाले यात्रियों के कोविड के सैम्पल लिए गए हैं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन की गाइडलाइन आ चुकी है।जिसके बाद पूरे शहर में सतर्कता बरती जा रही है, कल ही हल्द्वानी के पाल कॉलेज में 93 छात्र छात्राएं पॉजिटिव आए थे, ऐसे में सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों, शॉपिंग मॉल समेत अन्य जहां पर कोविड के सैम्पल लिए जा रहा है, वहीं पुलिस ने लोगों से मास्क पहनकर चलने की अपील कर रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का काम कर रहा है।

Ad