स्कूल के सामने सीवर बहने से बना तालाब, अधिकारियों ने नहीं सुनी तो वहीं धरने पर बैठे सभासद पुष्कर बोरा…(वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र के सभासद पुष्कर बोरा मंगलवार को धरने पर बैठ गए। वजह है कि उनके इलाके के ब्रेसाईड स्कूल के सामने बीते कई महीनों से लगातार सीवर बहने से तालाब बन गया है सभासद और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी कई बार शिकायत जल संस्थान के संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन फिर भी समस्या का ना तो संज्ञान लिया गया ना ही कोई कार्रवाई की गई जिस पर मजबूरन आज बहते सीवर के पास बैठकर ही सभासद ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय

उन्होंने कहा कि लगातार स्कूल के सामने सीवर बह रहा है, जिससे शिक्षकों, स्कूल का स्टाफ और छोटे-छोटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पास ही में बच्चों के लिए मिड डे मील का खाना भी बनता है। ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है, उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सीवर लाइन को ठीक नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments