पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश: किसान नेता भाजपा ने हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश के मामले में युवती के परिजनों और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को प्रेस वार्ता की और इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बाजवा ने पुलिस पर धाराओं के साथ छेड़छाड़ करने और हल्की धाराओं का प्रयोग करने का आरोप लगाया है तो वहीं परिजनों का कहना है की पुलिस पर बयानों को बदलने का दबाव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़: 22 साल के युवक ने 50 साल के ग्रामीण बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या...

बीते दिनों बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी युवती प्रकाश कौर की लाश सितारगंज में पेड़ से लटकी हुई मिली थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रकाश कौर की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने धारा आईपीसी 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है जबकि पुलिस को अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा और सोमवार को कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें -   बरा चौकी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा,16 टायरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, 1 की मौत...

मृतका की माता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी पुत्री को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, जिसको लेकर वह इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से इंसाफ दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments