आज 6054 संक्रमित ,108 मौतें ….. 45383 एक्टिव केस ,नही दिख रहे हालात सामान्य होने के आसार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बढ़ते संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात फिलहाल सामान्य होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों में भी लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं लिहाजा संक्रमण का आंकड़ा हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है राज्य में आज 6054 नई संक्रमित मामले सामने आए हैं तो वहीं 108 मरीजों की जान गई है

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।

राज्य में अभी 45383 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है वही अभी 20782 जांच रिपोर्ट आना बाकी है जारी हेल्थ बुलेटिन में आज अल्मोड़ा से 140 ,बागेश्वर में 128, चमोली में 175 ,देहरादून में 2329, हरिद्वार में एक 1178 ,पिथौरागढ़ में 51 रुद्रप्रयाग में 22 टिहरी गढ़वाल में 109 चंपावत में 153 तो वही उधम सिंह नगर जिले से 849, नए मामलों की पुष्टि हुई है प्रदेश में अब तक 213 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है वही कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है…

यह भी पढ़ें -   दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments