प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के बीच नैनीताल हाईकोर्ट हुआ गंभीर…. कहा आम जनता की जान बचाना सरकार का दायित्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के बीच नैनीताल हाईकोर्ट में इस पर गहरी चिंता जताई है साथ ही 7 मई तक स्वास्थ्य सचिव से इस संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइट कोर्ट में कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है जिस पर सरकार को ध्यान देना बेहद जरूरी है जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक लोगों को जारी सरकारी स्वाथ्य कार्डो का भरपूर लाभ दिलाये साथ ही जिन सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में टेस्टिंग सुविधा है उनको टेस्टिंग बढ़ाने के लिये कहें

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

इसके अलावा हल्द्वानी,देहरादून व नैनीताल में टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। 30 से 50 हजार लोगों की रोजाना टेस्टिंग हो कोर्ट ने कहा कि होम कलेक्शन वाले टेस्टों को भी बढ़ाया जाये। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि हल्द्वानी,देहरादून व नैनीताल में टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल व अन्य स्टाफ जो कोविड़ ड्यूटी में लगा है और जिनको ड्यूटी के बाद शाम को घर भेजा जा रहा है। उनको सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल या आसपास रुकवाने की व्यवस्था की जाए। जिससे कि उक्त कर्मियों के परिजन प्रभावित ना हों।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...

इसके अलावा कोर्ट ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ राज्य के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वो अपने अपने जिले में हेल्प लाइन नम्बर बनाये और उसको सार्वजनिक करें जिससे कि प्रोपर मॉनिटरिंग हो सकें, बढ़ते मामलो पर कोर्ट ने कहा की अपनी जनता का ख्याल रखना सरकार का नैतिक दायित्व है ,लिहाजा कोर्ट ने तमाम बिन्दुओ पर पारित आदेशों के अनुपालन करने के साथ ही विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में आगामी 7 मई तक पेश करने को कहा है

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments