आज 935 लोगों ने जीती कोरोना से जंग 53612 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या,देखिये ताज़ा अपडेट ….

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण काबू से बाहर है स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तमाम रणनीति के बाद भी संक्रमण में रोकथाम नहीं लग पाई है आज राज्य में 5006 मामले सामने आए हैं जबकि बढ़ते कोरोना के बीच आज 935 लोगों ने संक्रमण को मात दी है, पिछले 24 घंटों में 71 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है राज्य में अभी कुल 53612 एक्टिव केस है वही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 191620 पर पहुंच गया है जबकि अभी 30717 लोगों के रिपोर्ट आना बाकी है

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

देखें जिलेवार संक्रमित मामले…………..

अल्मोड़ा में 77 बागेश्वर में 34 चमोली में 223 चंपावत में 173 देहरादून में 2580 हरिद्वार में 628 नैनीताल में 436 पौड़ी गढ़वाल में 234 पिथौरागढ़ में 94 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 248 उधम सिंह नगर में 567 और उत्तरकाशी में 126 नए मामले सामने आए हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments