केमू और जेएमओयू के इस फैसले के बाद पहाड़ जाने वाले यात्रियों को होगी भारी परेशानी ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों की ओर केमू,जेएमओयू की बसों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल सामने आने वाली है किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर के एम ओ यू और जे एम ओ यू ने हड़ताल शुरू कर दी है हड़ताल को लेकर केमू अध्यक्ष सुरेश डसिला ने बताया कि सरकार ने बसों में 50% सवारी बैठाने के आदेश जारी किए हैं लेकिन अभी तक किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है बसों में यात्री कम होने के चलते डीजल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है ऐसे में यूनियन को बसें चलाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

जिसके चलते दोनों ही यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया है पहाड़ी रूट पर हल्द्वानी से 90 बसों का संचालन होता है जबकि रामनगर से 45 बसों का संचालन जे एम ओ यू करती है covid काल के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोग अधिकतर इन्हीं बसों का उपयोग करते हैं ऐसे में मैदान से पहाड़ जाने वाले और पहाड़ी क्षेत्रों से यहां आने वाले लोगों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे होने वाले हैं

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments