पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट कर मार डाला। पुलिस ने ऐसे खोला मौत का राज…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादन। पति की हत्‍या के आरोप में पुलिस ने पत्‍नी और उसके प्रेमी को गिरफ़तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सूचना मिली कि मक्कावाला के पास नदी में मक्कावाला निवासी अमजद नामक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर तत्काल मय पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया।

घटना स्थल मक्कावाला गांव के पास बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा था, मृतक की शिनाख्त मो. अमजद पुत्र आबिद हुसैन निवासी मक्का वाला थाना राजपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष के रुप में की गयी। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा मक्कावाला में ही किराये पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा व 3 बच्चों के साथ रहता था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें बनाकर जांच शुरू की गई।

मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी तो बहाने बनाते हुये पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी। आसपास के लोगो से पूछताछ में पता चला कि मृतक के घर पर हरिद्वार निवासी पिन्टू नाम के युवक का आना जाना था, जिसे लेकर मृतक का अपनी पत्नी से मनमुटाव रहता था व अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था।

इस पर मृतक की पत्नी से पुन: सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी और पिन्टू से प्यार करती थी, जिसे लेकर पति उससे मारपीट करता था। उसने पिन्टू के साथ मिलकर अपने पति को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनायी । योजना के अनुसार कल वह बाजार से 04 क्वाटर देसी शराब खरीद कर लायी और अपने पति को विश्वास में लेकर उसे नशे में धुत कर दिया।

जब पति नशे में धुत हो गये तो योजना के अनुसार पिन्टू को बुला लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी । जब मेरे पति ने बचने के लिये हाथ पांव चलाये तो उसने उसकी टांगे पकड़ ली थी । इस बीच उसके बच्चे जाग गये तो दोनों ने उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया और सबके सो जाने के बाद जब बारिश होने लगी तो अपने पति के शव को घर के बगल में नाले में फेंक दिया ताकि सुबह पता चलने पर लोगो को यह कह सके कि किसी बाहरी आदमी ने उसके पति के हत्या कर दी है।

मृतक की पत्नी की निशानदेही पर मौके से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया। सहअभियुक्त पिन्टू के विषय में पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वह हत्या के बाद चला गया था लेकिन आसपास ही कही छुपा होगा क्योकि हमारी आज यहां से भागकर शादी करने की योजना थी । सहअभियुक्त पिन्टू का हुलिया पूछकर पुलिस टीम को अवगत कराकर गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया । रवानाशुदा टीम द्वारा मृतक के घर से लगभग 500 मी0 की दूरी पर स्थित एक टिन शैड से अभियुक्त लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पिन्टू से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये सह-अभियुक्ता जैतून्निशा के कथनो का समर्थन किया ।
मृतक मौ0 अमजद की हत्या के सम्बन्ध में मृतक के भाई नईमुल्ला पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम नागल थाना राजपुर देहरादून द्वारा तहरीर दी गयी है जिस पर हत्या में शामिल दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मृतक मो. अमजद के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।

Ad