रविवार की शाम को रामनगर में बालाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान इसमें शामिल कुछ महिलाओं के एक अज्ञात युवक द्वारा कैची से बाल काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिन महिलाओं के बाल कटे हैं उन महिलाओं में जहां एक ओर दहशत बनी हुई है तो वहीं पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.सोशल मीडिया में आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी आरोपी को खोजने में जुट गया है.
बताया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जारी वीडियो में जो युवक एक युवती के बाल काटते हुए दिखाई दे रहा है यह आरोपी आज से करीब कुछ वर्षों पहले रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी महिलाओं के बाल काटते हुए पकड़ा गया था.
इतना ही नहीं मोहल्ला बंबाघेर निवासी प्रीति शर्मा द्वारा बताया गया कि 30 मार्च को रामनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में उनके भी बाल इसी युवक द्वारा काटे गए थे. तो वहीं इसी मोहल्ले में रहने वाली निशा कश्यप ने बताया कि रविवार को बालाजी की शोभायात्रा के दौरान इसी युवक द्वारा उनके बाल काटे गए थे ,तथा इस महिला ने आरोपी को पकड़ लिया था. लेकिन हाथ छुड़ाकर मौके से भाग गया .वही कुछ महिलाओं का यह भी आरोप है कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व सामूहिक विवाह समारोह के दौरान भी विवाह स्थल पर कुछ महिलाओं के बाल काटने के साथ ही दुल्हन के भी बाल काटे गए थे.
महिलाओं का कहना है कि इस घटना में भी यही युवक शामिल होगा. फिलहाल इस मामले में नगर की सामाजिक संस्था जीवन धारा सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा .आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है तथा उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।