उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे कराने के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा मिशनरी और संघ के स्कूलों की भी हो जांच

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा कराये जाने वाले मदरसों के सर्वे को मुस्लिम समुदाय पर निशाना बताया है।

उनका कहना है कि अगर सरकार मदरसों का सर्वे करा रही है तो उसे समान रूप से निजी स्कूलों, मिशनरी स्कूलों, सरकारी स्कूलों और usedसंघ से संबद्ध स्कूलों का भी सर्वे कराना चाहिए। सरकार द्वारा सरकारी मदद से वंचित रहने वाले मदरसों को टारगेट कर उनका सर्वे करना गलत है।

मालूमय हो कि यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे होने जा रहा है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आने की बात कही है। उन्होंने इन शिकायतों पर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी को टीम गठित कर सर्वे के निर्देश दे दिए हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments