यहां ताश के पत्तो की तरह ढह गई तीन मंजिला इमारत , देखिए खौफनाक वीडियो ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चमोली जिले से एक बार फिर 2013 आपदा की याद दिलाने वाला मंजर सामने आया है ,जहां भूस्खलन होने की वजह से देखते ही देखते चंद सेकंडों में एक होटल धराशायी हो गया। भारी बारिश के कारण पहाड़ पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ो पर हो रही लैंडस्लाइड की घटनाओ ने लोगो की मुश्किलें और बढ़ा दी है कहीं लैंडस्लाइड से हाइवे घंटो बाधित रहता है तो कहीं बड़े बड़े मकान खाई में समा जाते हैं। ताजा तस्वीरें चमोली बद्रीनाथ मार्ग पर की है जहां लैंडस्लाइड के कारण एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह खाई में जा गिरी।

राहत की बात ये रही की जब यह होटल गिरा, उस समय कोई कोई भी इस होटल में मौजूद नहीं था। यानी किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, यह वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाली है । होटल के मलबा से NTPC की टनल बंद हो गयी। गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नही घटी लगातार वर्षा से पहाड़ दरक रहे हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों की सडके बंद पड़ी जगह जगह भूस्खलन जारी है

Ad