हल्द्वानी :- गौलापार क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने , तीन युवकों ने कई बार बनाया अपनी हवस का शिकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गौलापार क्षेत्र से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा हुआ है। मामले में तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दरअसल फरवरी से जुलाई के बीच का ये मामला है। जानकारी के मुताबिक गौलापार क्षेत्र की एक किशोरी के साथ तीन युवकों द्वारा बार बार दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। किशोरी के परिजनों ने चोरगलिया पुलिस से इस बारे में शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: जमरानी बांध निर्माण शुरू नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट...

शिकायत कर परिजनों ने कहा था कि उनकी नाबालिग बेटी का काफी समय से यौन शोषण किया जा रहा है। इसमें तीन युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए। आरोप है कि तीनों युवकों ने किशोरी को बहला फुसला कर अलग अलग स्थानों पर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया।

पुलिस जांच में आरोप सही साबित होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। चूंकि तीनों आरोपितों ने किशोरी के साथ गंदे काम को एक साथ अंजाम नहीं दिया इसलिए पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म की धारा नहीं लगाई है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

बता दें कि मामले की जांच पड़ताल करने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गौलापार के उमेश कुमार, कमल सिंह व चंद्र बहादुर को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments