अस्पताल में लगातार हो रहे हंगामे के बाद सुशीला तिवारी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एंकर- हल्द्वानी के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों से पूरी तरह अस्पताल फुल चल रहा है। लिहाजा अस्पताल में आए दिन हंगामा और मरीजों के तीमारदारों द्वारा कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी,

यह भी पढ़ें -   ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना...

जिसके बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने टीम के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तैनात करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था करने की डिमांड दी गई थी जिस पर सुशीला तिवारी अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है जिससे कि किसी को भी परेशानी ना हो सके।

यह भी पढ़ें -   पत्रकारो ने सरकारी कर्मी को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा ...महिला पत्रकार फरार
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments