हल्द्वानी :- DRDO 15 दिन के भीतर करेगा 500 बेड का फैब्रिकेटड अस्पताल तैयार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुमाऊं में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब डीआरडीओ हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल तैयार करने जा रहा है। जिसमें चार सौ बेड ऑक्सीजन युक्त जबकि 100 बेड आईसीयू से लैस होंगे। दिल्ली से डीआरडीओ की टीम आज हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंची, टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जहां 15 दिन के भीतर 500 बेड़ का फैब्रिकेटेड अस्पताल तैयार किया जाएगा। उसके बाद टीम ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी की, सीडीओ नरेंद्र भंडारी ने बताया कि डीआरडीओ की टीम ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अस्पताल के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भूमि का चयन किया गया है जहां डीआरडीओ 500 बेड का अस्पताल तैयार करने जा रहा है, जिसमें चार सौ बेड ऑक्सीजन युक्त जबकि 100 बेड आईसीयू युक्त होंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि 500 बेड़ का अतिरिक्त अस्पताल तैयार हो जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल के अधिकतर बेड कोरोना मरीजों से फुल हो चुके हैं, डीआरडीओ द्वारा अस्पताल तैयार हो जाने से कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी मरीजों का तेजी से इलाज हो सकेगा।

Ad