नैनीताल घूमने आए पुलिसकर्मी ने चाकू से पत्नी को किया घायल… मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़ में तैनात पुलिसकर्मी जावेद अख्तर 10 महीने से चल रहा था बर्खास्त

नैनीताल। नगर में तल्लीताल के एक होटल में परिवार संग ठहरे पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के  साथ मारपीट कर उसे चाकू से  वार कर घायल कर दिया। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायल पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

जानकारी के अनुसार,  पिथौरागढ़ में तैनात पुलिसकर्मी जावेद अख्तर बीते दस महीने से बर्खास्त चल रहा है। 3 दिन पहले वह अपनी पत्नी यासमीन  और बच्ची के साथ नैनीताल घूमने के लिए आया था और यहां तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरा था। गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपनी पत्नी  के  गले पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद चाकू से कट लगने पर पत्नी के गले से खून बहने लगा। शोर-शराबा सुनकर होटल कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया और आरोपित पुलिसकर्मी को तल्लीताल थाने ले आई।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

 सीओ विभा दीक्षित भी सूचना पाकर थाने पहुंच गयीं। उन्होंने घायल पत्नी और आरोपित पुलिसकर्मी से पूछताछ की। प्रभारी एसओ श्याम सिंह बोरा ने बताया कि पत्नी यासमीन की तहरीर पर जावेद अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments