यहां मामूली कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर पूर्व सैनिक की हत्या,बेटे की हालत गंभीर ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से पूर्व सैनिक की हत्या का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार,लोहाघाट बाराकोट मोटर मार्ग पर प्रेमनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मामूली कहासुनी के बाद बीएसएफ के रिटायर्ड जवान को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया ,जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार चौधरी पुत्र दीवान सिंह ,व अजय देउपा उर्फ गोलू पुत्र हेमराज देउपा निवासी प्रेमनगर ,का पास में ही रहने वाले बबलू नाथ गोस्वामी और बीएसएफ से रिटायर्ड उसके 72 वर्षीय पिता प्रेम नाथ के साथ विवाद हो गया ,आपसी विवाद के दौरान राकेश चौधरी और अजय देउपा ने मिलकर बबलू नाथ एवं प्रेम नाथ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे प्रेम नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पुत्र बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लोहाघाट से हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। चाकू मारने के आरोपी अजय देउपा को भी गंभीर चोट आई है। इसके चलते उसे भी हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने दूसरे आरोपित राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित रिश्ते में मामा- भांजे बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बबलू नाथ गोस्वामी और हमलावर अजय देउपा एवं राकेश चौधरी ने घटना के कुछ देर पूर्व एक साथ शराब पी थी। प्रेम नाथ गोस्वामी ने शराब पीने के लिए मना किया तो आरोपित उनसे उलझ गए। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया है कि चाकूबाजी की घटना में बीएसएफ के पूर्व जवान की मौत हो गई।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments