ऑक्सीजन सिलेंडर की वयवस्था दुरुस्त करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से की बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल जनपद में कोरोना के बढ़ाते मामले के साथ-साथ अस्पतालों में भी मरीजों को व्यवस्थाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से जनपद के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति को लेकर बात हुई है और जिलाधिकारी के पास कम से कम 400 अतिरिक्त सिलेंडर की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे कि समय रहते अस्पतालों को सिलेंडर की व्यवस्था कराई जा सके उन्होंने कहा कि इस समय प्राइवेट अस्पतालों के पास भी सिलेंडर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है

ऐसे में सरकार को चाहिए कि खाली सिलेंडर भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जिससे कि जिला प्रशासन सिलेंडर रिफिलिंग कर इमरजेंसी के लिए अपने पास रिजर्व में रख सके। इंदिरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया है की जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी

Ad