यहां पुलिस के हाथ आया लाखों की ठगी करने वाला फर्जी एसडीएम….

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

फर्जी एसडीएम बनकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल मामला देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है जहा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर प्रेम नगर क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया तो पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद संबंधित फर्जी SDM बनकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सुद्दोवाला से गिरफ्तार कर लिया

आरोपी के कब्जे से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन अलग-अलग बैंकों के पास बुक चेक बुक फोटो आईडी और ₹2 लाख बरामद हुए हैं । पुलिस ने फर्जी एसडीएम का खुलासा करते हुए उसे जेल भेज दिया है फ जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र राम चंद्र लाल हबीबपुरा वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो कि हाल निवासी वाडिया इंस्टिट्यूट निकट नेहरू एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून का रहने वाला है इससे पूर्व भी उसपर कई धाराओं में हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Ad