कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने नैनीताल सूखाताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के टीआरसी गेस्ट हाउस में 60 के  दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले किया है। यहां पर्यटको के लिए नया सेल्फी प्वाइंट बन गया है, जहां पर्यटको की बड़ी संख्या में आवाजाही होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

गौरतलब है कि दुनियाभर में विख्यात बीटल कार 1969 में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पास आई थी, और कई वर्षों से निष्प्रयोज घोषित कर गैराज में जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ी थी, जिसकी विंटेज कार के रूप में महत्ता को समझकर निगम प्रबंधन द्वारा नया स्वरूप देकर पर्यटकों के लिए इसे प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस विनीत तोमर द्वारा नैनीताल में  इसे डिस्प्ले कर दिया गया है। साल 1960 की फॉक्सवैगन बीटल अभी भी हजारों कार प्रशंसकों की पसंदीदा गाड़ियों में से है। भारत समेत दुनिया भर के देशों में इस तरह की गाड़ियों की प्रदर्शनी लगती है। इस मौके पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के जनरल मैनेजर एपी बाजपेई ने बताया कि पर्यटकों के लिए यह एक अनोखा अनुभव होगा। अभी भी विंटेज कारों को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं। कार डिस्प्ले एक तरीके से पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन जाएगा। जहां पर्यटक पहुंचकर नैनीताल के अपने टूर को यादगार बना सकेंगे।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments