
नैनीताल। लंबे विरोध के बाद आखिरकार नैनीताल नगर पालिका ने नारायणनगर में लगे कूड़ा रिसाइकिल प्लांट को यहां से हटा दिया है। अब कंपोस्ट मशीनें स्थापित करने के लिए नगर पालिका नई जगह चिन्हित कर रहा है। हालांकि ऐसे में अब नैनीताल का करीब दो करोड़ की सॉलिड वेस्ट प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है।

मालूम हो कि नैनीताल नगर पालिका की ओर से नारायणनगर क्षेत्र में पालिका कूड़ा रिसाइकिल प्लांट स्थापित किया गया था। जिस पर स्थानीय सभासद भगवत रावत के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति की थी और इसे यहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने के लिए लंबे समय तक आंदोलन भी किया था। उनका कहना था कि प्लांट लगने से जल, वायु प्रदूषण का खतरा पैदा होगा, साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इसके बाद यहां से कूड़ा रिसाइकिल प्लांट की कंपोस्ट मशीनों को हटा दिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि विरोध को देखते हुए कंपोस्ट मशीनों को यहां से हटा दिया गया है। अब नये सिरे से मशीनें स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।