नैनीताल में आयोजित की गई प्रदेश की पहली ट्रायथलॉन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिव संस्था नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनो से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है तो वही बच्चे अपने जीवन स्तर को सुधारते हुए देश प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करते हैं। पहला रन 2 लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023- 23 अप्रैल को आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...

इसमें 14 व्यक्तिगत प्रतिभागी और 12 टीमें थीं। प्रतिभागियों की कुल संख्या 50 थी। प्रतिभागियों को 270 मीटर तैरना, 25 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी दौड़ना था। नैनीताल के सागर देवारी ने आयरनमैन वर्ग जीता, जबकि हल्द्वानी की क्लब तिकड़ी ने टीम चैंपियनशिप जीती।
.पुरस्कार वितरण विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल और ब्रदर हेक्टर पिंटो, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ने किया l

यह भी पढ़ें -   लिपुलेख-तवाघाट के पास भारी चट्टान गिरने से 100 मीटर सड़क बही... आदि कैलाश यात्रा के यात्री फंसे।


खेल आयोजक रन टू लिव राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के लगभग पचास खिलाडियो द्वारा प्रतिभा किया गया। जिसमे ढाई सौ मीटर का स्विमिंग, 25 किलोमीटर साइकिलिंग, दस किलोमीटर रनिंग, रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments