महंत इन्दिरेश अस्पताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग ने रोगी को दुनिया का सबसे छोटा लीडलैस पेसमेकर लगाया…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग में रोगी को दुनिया का सबसे छोटा लीडलैस पेसमेकर लगाया गया। 45 वर्षीय महिला को लंबे समय से हृदय रोग की समस्या थी। काॅर्डियोलाॅजी विभाग के प्रुमुख डाॅ (कर्नल) सलिल गर्ग व उनकी टीम ने पेसमेकर माइक्रा इम्प्लांट प्रोसीजर कर महिला रोगी का सफल उपचार किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने काॅर्डियोलाॅजी की टीम को बधाई दी।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट एवम् विभागाध्यक्ष डाॅ (कर्नल) सलिल गर्ग ने बताया कि इस मेसमेकर का वजन मात्र दो ग्राम है व साइज़ में यह पेसमेकर एक बड़े विटामिन कैप्सूल के आकार के बराबर है। मेडिकल साइंस में इसे माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम कहते हैं। दुनिया के ब्रेडिकाॅर्डिया के रोगियों के लिए यह मेसमेकर विश्व का सबसे छोटा पेसमेकर है। अभी तक यह पेसमेकर लगाने की सुुविधा देश के मैट्रों शहरों के नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। अब श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में यह सेवा उपलब्ध होने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments