हल्द्वानी में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुई झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में बीजेपी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और कार्यकर्ता के शुक्रवार शाम बीजेपी कार्यालय के बाहर झड़प हुई।

बीजेपी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और उन्हीं के मित्र एवं पार्टी के कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी, नौबत हाथापाई पर उतर आई।

सूचना पाकर मुखानी पुलिस भी बीजेपी कार्यालय में पहुंच गई। घटना के बाद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का पार्टी कार्यालय में आने का सिलसिला शुरू हो गया, वही पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ का कहना है कि गोविंद टाकुली नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें हमेशा मैसेज के माध्यम से धमकाया गया और आज पार्टी कार्यालय के पास हाथापाई कर दी, साथ पिस्टल दिखाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गोविंद टाकुली को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों के बीच झड़प की खबरों को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेजी से प्रसारित हो रही है।