नैनी झील में कार्य करने वाले कर्मचारियों के जीवन बीमा की मांग ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। मनोनीत सभासद राहुल पुजारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नैनी झील में सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों के जीवन बीमा कराने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि  नगरपालिका के जिन कर्मचारियों द्वारा नगर की नैनी झील में साफ सफाई का कार्य किया जाता है, उन कर्मचारियों व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों का जीवन बीमा नगर पालिका परिषद द्वारा आवश्यक रूप से कराया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...

सभासद राहुल पुजारी ने बताया कि समय-समय पर कर्मचारी जीवन बीमा की मांग करते आए हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। झील की साफ सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी हर मौसम में चाहे गर्मी हो, बरसात हो, या बर्फ पड़ी हो, लगातार झील की सफाई का कार्य करते हैं। इसलिए उनको जीवन बीमा का लाभ मिलना चाहिए। इसी क्रम में राहुल पुजारी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक  उनियाल से इस विषय पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़: 22 साल के युवक ने 50 साल के ग्रामीण बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments