यहाँ ट्रक के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलवा, ऐसे बची चालक और क्लीनर की जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीते दिनों भारी बारिश के बाद आयी भीषड़ आपदा का असर अब भी पहाड़ी क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग में मदनपुर के पास लगातार मलबा गिर रहा है। ऐसे कई बार यातायात बाधित हो रहा है। आज मदनपुर के पास अचानक फिर से मलबा गिरा। मलबा गिरते समय वहां से एक ट्रक गुजर रहा है इस दौरान मलबा ट्रक पर जा गिरा। मलबा आता देख चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद गये। लेकिन ट्रक का आधा हिस्सा मलबे में दब गया। पिछले हफ्ते मदनपुर के पास पहाड़ दरक गया था और मार्ग पूरे तीस घंटे बंद रहा।

यह भी पढ़ें -   सेल्फ स्टडी कर कारपेंटर के बेटे ने किया जिला टॉप।

पिथौरागढ़ जिले के करीब आधे हिस्से बाहरी जिलों और मैदानी क्षेत्रों से जोड़ता हैं। गणाई-गंगोली, गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, पांखू, मुनस्यारी तहसील के तल्ला जोहार, डीडीहाट और थल के सभी वाहन यही से हल्द्वानी आते जाते हैं। धारचूला से भी कुछ वाहन इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। अगर एनएच के बंद होता है तो हल्द्वानी जाने के लिए यही मार्ग विकल्प है।आज जब वहां से एक ट्रक गुजर रहा था, तभी पहाड़ से मलबा गिरने लगा। वाहन में सवार चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद मार कर जान बचाई। भारी मलबा गिरने से ट्रक का आधा हिस्सा मलबे में धंसा है। गनीमत रही की दोनों की जान मच गई

यह भी पढ़ें -   ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments