पारदर्शिता के साथ होगा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी का डाटा सर्वे।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। ओबीसी आरक्षण के संबंध में शुक्रवार को नैनीताल क्लब में विचार विमर्श एवं जनसुनवाई कार्यक्रम

 का आयोजन हुआ। जिसमें एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा व अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह ने लोगों की समस्याएं व सुझाव सुने। इस मौके पर उन्होंने पारदर्शिता के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी का डाटा सर्वे करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -   UKSSSC ने सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की टंकण परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की...

जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा व अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह ने कहा कि आयोग पिछड़ा वर्ग की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है। कहा कि ओबीसी का आरक्षण स्थानीय निकायों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कितना प्रतिशत होगा, उसका प्रतिशत एवं सर्वेरक्षण करते हुए शासन को प्रेषित किया जायेगा, जिससे ट्रीपल टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद मानननीय न्यायालय के अनुरूप आरक्षण देय हो। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा ओबीसी आरक्षण पर अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। 

यह भी पढ़ें -   UKPCS ने निकाली इतने सरकारी पदों पर भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन...

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दीपिका बोरा, अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह, अपर निदेशक पंचायती राज मनोज तिवारी, ईओ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, डीपीआरओ सुरेश बानी, पंचायत निरीक्षक गोपाल राम वर्मा, आरपी टम्टा आदि मौजूद रहे।