ऊर्जा निगम के छह अफसर हुए निलंबित, तीन को कारण बताओ नोटिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। उत्तराखंड ऊर्जा निगम के 6 वरिष्ठ अधिकारी निलम्बित किए गए हैं। तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। इसके अलावा 12 अधिकारियों को चार्जशीट दी गई है।
यूपीसीएल में करोड़ों की बकाया वसूली मामले में सचिव ऊर्जा राधिका झा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एक जनरल मैनेजर, दो अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता, दो लेखा संवर्ग के अफसरों समेत कुल छह अफसर निलंबित हुए। 12 लोगों को चार्जशीट भी जारी की गई है। दो मुख्य अभियंता और एक महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
महाप्रबंधक वित्त मोहम्मद इकबाल, अधीक्षण अभियंता बृजमोहन सिंह, सुनील वैद्य, अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप, वरिष्ठ लेखाधिकारी राकेश और अवनीश निलंबित किए गए। मुख्य अभियंता एके सिंह, गणेश सिंह, महाप्रबंधक अनिल मित्तल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य अभियंता एसके टम्टा, रजनीश अग्रवाल, ईई प्रवेश कुमार, लेखाधिकारी एसके मेहता, एई मनीष पांडे, लेखाकार होशियार सिंह और निलंबित लोगों को चार्जशीट जारी की गई।

यह भी पढ़ें -   भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बैनर रहा सुर्खियों में, जिलाध्यक्ष का ही फोटो नदारद...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments